*नया संकट*
पति आफिस से लौटा तो हमेशा की तरह पत्नी से बोला:- जानु कैसी हो ?
पत्नी बोली:- ठीक हूं !! मगर आप मुझे आज से जानु कहकर मत बुलाया करो !! इसमें *JNU* की बू आती है !!
पति बोला:- ठीक है !! तुम भी मुझे *आप* कहना छोड़ दो !! क्योंकि इसमें आम आदमी पार्टी की बू आती है !!
पत्नी फिर बोली:- और छोटे बेटे का नाम बदलवा दो !! *कन्हैया* नाम बहुत बदनाम हो चुका है !!
बड़ा बेटा सुन रहा था !! वह बोला:- पापा, जब नाम बदलवाने जाओ, तो मेरा नाम भी बदलवा देना !! अब *राहुल* नाम अच्छा नहीं लगता !! मेरी क्लास के बच्चे मुझे *पप्पू - पप्पू* कह कर चिढ़ाने लगे हैं !!
*परिवारों में नया संकट आया है !!*
🤣😜🙏