भाईदूज
-------------
होली के बाद की भाईदूज पर सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ 🙏🙏💐💐💐💐💐
दीपावली की तरह चैत्र मास की द्वितीया तिथि को भी देश के कुछ हिस्सों में भाई दूज का त्योहार मनाया जाता है। खास कर मध्यप्रदेश में इसका बहुत महत्व है। ये पर्व होली के ठीक अगले दिन मनाने की परंपरा है। इस दिन बहनें अपने भाई का तिलक करती हैं । उसका स्वागत सत्कार करती हैं और उनके लम्बी आयु की कामना करती हैं । माना जाता है कि जो भाई इस दिन बहन के घर जाकर भोजन ग्रहण करता है और तिलक करवाता है, उसकी अकाल मृत्यु नहीं होती।
भाईदूज
-----------
रंग - बिरंगी होली हो गई
आओ मनाए भाई दूज उपहार लाएँ कई
भाई- बहन का प्यार अनोखा
जिसका नहीं होता है लेखा ।
बहना के संग है भाई
यही रीत सदा चली आई
माथे पर तिलक लगाकर
बहना करती उसकी विदाई।
बचपन की यादें अनमोल
प्यार का होता नहीं मोल
नन्हे - नन्हे हाथों का माथे पर टीका
जीवन भर कर नहीं पाता उसका तोल।
आभा दवे
मुंबई