*दोहा सृजन हेतु शब्द--*
*सुकुमार,राधिका,उपवास,लोचन,मिठास*
=====================
1 सुकुमार
लखन राम सुकुमार सिय, चले कौशलाधीश।
मात-पिता आशीष ले, बढ़े नवा कर शीश।।
2 राधिका
प्रेम राधिका का अमर, जग करता नित याद।
भक्त सभी जपते सदा, जब आता अवसाद।।
3 उपवास
तन-मन को निर्मल करे, जो करता उपवास।
रोग शोक व्यापे नहीं, जीवन भर मधुमास।।
4 लोचन
लोचन हैं राजीव के, श्याम वर्ण अभिराम।
द्वापर में फिर आ गए, अवतारी घन-श्याम।।
5 मिठास
वाणी सिक्त मिठास की,होती है अनमोल।
जीवन भर जो स्वाद ले,बोले मिश्री घोल।।
मनोजकुमार शुक्ल मनोज
🙏🙏🙏🙏🙏