कुछ ख्वाब देखे है मैंने तेरे साथ
बस उन्हे ही पूरे करने की कोशिश में हूँ।
जिस दिन पा लूँ मैं तुमको
बस खुद को खोने की कोशिश में हूँ। ।
एक तेरे साथ न होने से हजारों कमियाँ है
बस उन्ही कमियों को पूरी करने की कोशिश में हूँ।
जो थाम ले हाथ तू मेरा
बस उसी दिन को मैं जीने की कोशिश में हूँ। ।
मीरा सिंह
-Meera Singh