नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं 🙏🙏🌼🌼
चलो भूलकर बीती बातें
नए तराने गाएं हम
नए वर्ष की नई सुबह में
हमने मन को बहलाया
हाँ भूलेंगे उनको हम
जिनसे धोखा खाया
उनकी बातें मगर सुनेंगे
हृदय छिपाकर अपना ग़म
चलो भूलकर बीती बातें
नए तराने गाएं हम।
बदलेंगे पत्ते तरुवर
अपना लिबास वो बदलेंगे
आज हमें कल किसी ओर को
चादर छल की वो सौंपेंगे
दूर रहें उन खु़दगर्जों से
किस्सा करदें यहीं खतम
चलो भूलकर बीती बातें
नए तराने गाएं हम।
उनके मनके भंवरे की
गुनगुन गुंजार भी गूंजे तो
नए वर्ष में उस भंवरे की
बातों में ना जाना खो
हर डाली हर पुष्प पे साथी
बैठा होगा वो हरदम
चलो भूलकर बीती बातें
नए तराने गाएं हम।
सुनीता बिश्नोलिया