नहीं चाहिए अब प्यार तुम्हारा,
और न अब हैं, कोई गिला शिकवा तुमसे।
खुश हूं , अकेली ही सही,
हसरतों का कोई माया जाल नहीं।
कभी दुआओं में मांगा था तुम्हें,
आज फिर से एक और दुआ करते हैं, कोई मिलाए तुमको तुमसे भी।
दे तुम्हे वो सब, जो हम न दे सके और मिले उसे सब, जो तुम हमें दे ना सके।
ना करो फिक्र हमारी...
सुनो!
ना करो अब फिक्र हमारी, Priyanka आबाद थी, हैं और रहेगी..
लम्बे अरसे के बाद सपना टूटा था..
वक्त लग गया आंख खुलने में,
जो अबकी जगी हूं, तो फिर से होशो हवास कैसे खो बैठू...
नहीं चाहिए अब प्यार तुम्हारा..
नहीं चाहिए अब प्यार तुम्हारा।।
@panchhi