#Hanuman
हम्म कभी कभी भगवान भी सोच में पड़ जाते है.
की ये इंसान आखिर कार कर क्या रहे है.
कोई भी उनसे दोस्त वाला या नोर्मल सा रिश्ता रखना ही नही चाहता
जिसने मिलने की भी बात आती है.
सब इस लिए भगवान के पास जाते है.
क्यू की उन्हे उनसे कुछ न कुछ चाहिए.
मतलब वे इंसान तब तक भगवान से रिश्ता रखेगा.
जब तक भगवान उसकी मदद करेगा.
मिलने की तो दूर की बात. उसकी तरफ देखेगा तक नही.