#Mahalaxmi
👉बेटी के लिए अच्छे घर देख रहे अपने घर की बहू को अच्छा माहौल दे पाओगें क्या......
अगर राजकुमारी मैं आपके घर की हु पापा तो भाभी को बहु रानी बना पाओगे क्या......
देख रहे दामाद जो बातें माने सारी बेटी की
बहू की बातें बेटे से मनवा पाओगे क्या....
अगर चले ससुराल में बेटी की
बहु की अपने घर पे चला पाओगें क्या.....
अगर जन्नत मिले ससुराल बेटी को
बहू को ज़न्नत के दर्शन करा पाओगें क्या।
अगर चाहते हो माँ जैसी सास मिले बेटी को
घर की आने वाली लक्मी को अपनी बेटी बना पाओगे क्या।
सपने उनके भी हजारों रहे होंगे सादी से पहले
एक एक सपना उनका पूरा करा पाओगे क्या.....
बेटी को जितने नाजो से पाला है आपने
उस आने वाली बेटी को नाजो से रख पाओगें क्या.....
#Mahalaxmi
कहते है बेटियां पराई है औऱ पराए घर से आईं हैं
मग़र आप सबको गलत बना पाओगें क्या
मेरे घर मे खुश हो किसी के घर की बेटी तो सोचना आपकी बेटी भी खुश हैं किसी और के घर मे
मुझे वो प्यारी सी ख़ुसी दे पाओगें क्या।।👈
जब दुसरो की बेटियों को अपनी बेटी की तरह खुश रख पावेंगे तभी कोई #महालक्मी की पूजा अर्चना कर नए की जरुरत नहीं रहेंगी #महालक्मी खुद घर चल के आयेंगी।।।।।।
Vib's