Hindi Quote in Poem by Dr. Bhairavsinh Raol

Poem quotes are very popular on BitesApp with millions of authors writing small inspirational quotes in Hindi daily and inspiring the readers, you can start writing today and fulfill your life of becoming the quotes writer or poem writer.

गीत "सुन ले तू दिल की सदा"

सुन ले तू दिल की सदा
सुन ले तू दिल की सदा
प्यार से प्यार सज़ा (२)

हाय गुस्से की झलक
लुटे सुख चैन तलक (२)
सबसे हिल-मिल ऐ मेरे दिल
ऐसी मेहफ़िल फिर कहा
सुन ले तू दिल की सदा
प्यार से प्यार सज़ा
सुन ले तू दिल की सदा

मेरी आवाज का तीर
जाएगा दिल को भी चीर (२)
खोये नफ़रत लाये उल्फ़त
ये असर है मेहरबान
सुन ले तू दिल की सदा
प्यार से प्यार सज़ा
सुन ले तू दिल की सदा

प्यार रस्ता है मेरा
ऐसा राही हूँ तेरा (२)
ना रहू मैं ना रहे तू
पर रहेगी दास्तान
सुन ले तू दिल की सदा
प्यार से प्यार सज़ा
सुन ले तू दिल की सदा

दो दिलों की ये लगन
जाने धरती और गगन (२)
तू जहां है मै वहां हूँ
जिस्म दो है एक जान
सुन ले तू दिल की सदा
प्यार से प्यार सज़ा
सुन ले तू दिल की सदा
प्यार से प्यार सज़ा
सुन ले तू दिल की सदा

Music Director: Sachin Dev Burman
Lyricist: Hasrat Jaipuri
Singer : Mohammed Rafi
Movie: Tere Ghar Ke Samne (1963)
Starcast: Dev Anand, Nutan
यह गीत का प्रथम भाग है। यह गीत फिल्म में देवानंद नुतनजी के लिए गाते हैं।

Hindi Poem by Dr. Bhairavsinh Raol : 111835876
New bites

The best sellers write on Matrubharti, do you?

Start Writing Now