~...~ प्यार
~...~ लव
~...~ इश्क़
~...~ मोहब्बत
~...~ प्रेम
~...~ प्रित
प्यार एक हसीन लम्हा है
उसको जीने वाला चाहिए......
प्यार एक सपनो की दुनिया है
उसमे रहने वाला चाहिए.......
प्यार एक विश्वास है
उस पर साथ चलने वाला चाहिए.......
प्यार एक खुशी है
जिसको बांटने वाला चाहिए.......
प्यार एक बेजूबां शब्द
जिसको बोलने वाला चाहिए......
प्यार एक आशिकी है
जिसका साथ निभाने वाला चाहिए.......
प्यार एक गम भी है
जिसमे आँसू पोछने वाला चाहिए.......
प्यार एक साथ सुरो का संगम है
जिसमे ताल मिलाने वाला चाहिए........
प्यार एक दीवानगी है
जिसमे खो जाने वाला चाहिए.......
प्यार एक राज़ है
जिसको समझने वाला चाहिए.......
प्यार एक खामोशी है
जिससे पढ़ने वाला चाहिए.......
प्यार एक हीरा है
जिसको खोजने वाला चाहिए.......
प्यार एक एहसास है
जिसको महसूस करने वाला चाहिए........
प्यार एक आधूरा शब्द है
उसको पूरा करने वाला चाहिए.........
प्यार एक रिश्ता है
जिसको अपनाने वाला चाहिए.......
प्यार एक जीवन है
जिसके साथ जिंदगी बिताने वाला चाहिए...
#Skm ✒️❤️🌹।।
-किरन झा मिश्री