मुस्कुराकर मौत से लडना,
काम नहीं ये आसान। 🙂
रखते हैं ऊंचा हौंसला दिल में,
और चलतें हैं हथेली पर लेकर जान।
भारत मां के लाल हैं वो सब,
सबकी अपनी विशिष्ट पहचान।🧡
कुछ रखते सिर पर पगड़ी,
और हाथ कृपाण
कुछ रखते हैं सिर पर मरून
और सीने पर बलिदान।♥️
फ़र्क नहीं पड़ता किस जाति धर्म के है
सबके दिलों में बसता बस हिन्दुस्तान🧡🤍💚
दुश्मनों की मौत बने जो,
सरहदों पर डटे वो सीना तान।
आंच ना आने देते मातृभूमि पर
बसाकर तिरंगा आंखे में,
हंसते - हंसते हो जाते कुर्बान।🖤
-Jyoti Prajapati