जैसे चाय के साथ बिस्कुट का अनोखा रिश्ता है वैसे ही हमारे जीवन में सुख और दुख का भी अनोखा रिश्ता होता है, जैसे हम चाय में बिस्कूट को डुबाते है, ठीक उसी तरह से जीवन में आएं हर मुश्किलों का सामना आसानी से कर दे तो चाय का स्वाद जीवन में दुगना हो जायेगा। ।
ऐसे ही कोशिश जरूर करें।
शुभ प्रभात मित्रो।।
-RACHNA ROY