श्राद्ध पक्ष
-------------
श्राद्ध पक्ष में पितरों की पूजा की जाती है
पितरों की आत्माओं को शांति भाती है।
सदियों से पितृपक्ष की ये परंपरा चल रही
इसकी हर तिथि घर में सुख शांति लाती है।
श्राद्ध पक्ष में दान पुण्य का महत्व होता है
गरीब अपनी कुटिया में निश्चिंत सोता है
गाय,कौवे, कुत्ते, चींटियां अन्न भरपूर खाते हैं
भक्त अपनी भक्ति में लीन हो माला पिरोता है ।
गंगा ,यमुना ,नर्मदा अन्य नदियों में लोग गोता लगाते हैं
अंजुली में जल भर पितरों को अर्पित कर उनको
सम्मान दिलाते हैं
माँगते हैं उनसे आशीर्वाद घर में सुख -शांति हो अपार
श्राद्ध पक्ष में ही इतना अधिक उनसे सब प्यार जताते हैं।
आभा दवे
मुंबई