कितना खूबसूरत होता है आसमान .....
दुनियां के किसी भी कोने से देखो खुला आसमान ......
कभी चांद तारों, सूरज की रोशनी तो बादल और बिजली की चमक से खिला रहता हैं.........
आसमान की तरफ जब भी कोई देखता है तो सोचता हैं ये मेरे हिस्से का आसमान हैं........
कितना अच्छा हैं ना हम इसे छू नही पाते.......
शायद इसका मतलब ये भी हैं की महोब्बत दूर की अच्छी,,,, छू लेने से शायद मैली हो जायेगी......।।