मै सुन्दर हूँ !
मै विशेष हूँ !
मै अद्वितीय हूँ |
मेरे जैसी केवल मै ही हूँ !
क्योंकि मुझे बनाने वाला
इंजीनियर कभी कापी नही करता ,
उसकी हर एक रचना एक दूसरे से भिन्न है ,
हाथी से लेकर चींटी तक सबमे अप्रतिम विशेषता ,
मै उसी रचनाकार की एक सुन्दर रचना हूँ !
मै विशेष हूँ !
अद्वितीय हूँ !
और अपनेआप मे केवल एक हूँ !