इस जग का आधार है कृष्णा
विष्णु का अवतार है कृष्णा
वासुदेव नंद की आंखों के तारे कृष्णा
यशोदा देवकी के दुलारे हैं कृष्णा
इस जग का आधार है कृष्णा।्
हर गईया के प्राण है कृष्णा
मक्खन मिश्री के स्वाद में कृष्णा
सच्ची दोस्ती के पर्याय हैं कृष्णा
राधा बिना अधूरे हैं कृष्णा
बांसुरी की मधुर तान है कृष्णा
गोपियों के प्राण है कृष्णा।
किस जग के आधार है कृष्णा।।
अथाह ज्ञान के भंडार है कृष्णा
दुष्टों पापियों का संहार है कृष्णा
संपूर्ण गीता का सार है कृष्णा
इस जग का आधार है कृष्णा
प्रेम से बोलो सब जय श्री कृष्णा।।
-Saroj Prajapati