एक दिल है मेरे पास,
तुम उसकी धडकन बनोगे क्या?
हसना भुल गए है होठ मेरे,
तुम उनकी मुस्कराहट बनोगे क्या?
चुपचाप सी हूँ मै बहोत,
तुम मेरे अल्फाज बनोगे क्या?
थोडे सपने है मेरे पास,
तुम उनको सच करनेमे मेरी मदद करोगे क्या?
तेरे हिस्सेका दर्द मेे सह लुगी,
तुम मेरी खुशीकी वजह बनोगे क्या?
दुख बहोत है जीवन मे,
तुम मेरे सुख दुखके साथी बनोगे क्या?
अंधेरा बहोत है मेरे जीवन मे,
तुम मेरे जीवन पथमे रोशनी भरोगे क्या?
-Daxa Bhati