तोड़ सको तोड़ दो !
मोड़ सको तो मोड़ दो!
छोड़ सको तो छोड़ दो !
उन भावों को जो हृदय को
व्यथित कर , निर्जीव कर रहें हों,
कर सको तो करो कोशिश ! नाहक विचारों के त्याग की,
कर सको तो करो कोशिश ! निर्भरता, आस के त्याग की ,
कर सको तो करो कोशिश ! विस्तार की!
कर सको तो करो कोशिश ! विकास की !
कर सको तो करो! तलाश जीवन मे जीवन के मूल की ||
जय माँ प्रंबा 🙏🌹♥️सुप्रभात |