शीर्षक: तुम आओगे..
तुम आओगे ये ख्याल था मेरा
दूर तक देखा साया तक न था तुम्हारा
तुम आओगे....
बहक गया न संभल पाया हिया मेरा
अब तक तुम्हें न भूल पाया अफसोस मेरा
तुम आओगे...
न सोचा कभी साथ छोड़ दोगे यों मेरा
इत्तफाक समझ इंतजार कर रहा मायूस दिल मेरा
तुम आओगे....
कोई गिला हो तो बताना फर्ज है तुम्हारा
पर ये न कहना टूट गया रिश्ता हमारा-तुम्हारा
तुम आओगे....
लौट आओ जिंदगी फिर न मिलेगी दुबारा
कसम ले लो बिन तुम दिल हुआ बेसहारा मेरा
तुम आओगे....
✍️ कमल भंसाली