संगीत..............
बड़ी जल्दी याद होता है,
उससे भी जल्दी ज़ुबान पर चढ़ता है,
धुन ठहर जाती है अपने ही आस - पास,
तभी तो बिना बजे ही उस धुन के बजने का एहसास होता है.................
दिमाग शांत हो जाता है संगीत सुन कर,
बाहर और भीतर का शोर बंद हो जाता है अल्फाज़ सुनकर,
हर ग़म की वो आखिरी रात होती है,
जब संगीत की खुमारी साथ होती है...................
कौन जानता था सात सुरों से सजा संगीत दुनिया पर राज करेगा,
भाषा कोई भी हो ऐ सबको पागल कर देगा,
आज से नहीं दशकों से संगीत ने सबका मनोरंजन किया है,
हर बार इसने अपने जादू से सबको जोड़े रखा है.