कैसे बताऊं कोण हो तुम😘
तुम वो हो जिसे मैंने पूरे दिल से चाहा था।
तुम वो हो जिसे मैने अपना खुदा बनाया था।
तुम वो हो जिसके लिए मैंने हर मंदिर मस्जिद से मन्नते मागा था।
तुम वो हो जिसके लिए मेरा तन मन सब अधूरा है।।
तुम वो हो जिसके लिए मैंने रात रात भर जाग है।।
तुम वो हो जिसके लिए मैंने अश्क बहाया है।।
तुम वो हो जिसके साथ पूरी जिदंगी साथ निभाने का कसमें खाया था।।
कैसे बताऊं की तुम मेरे कोण हो।।