गाना : "आ नीले गगन तले प्यार हम करें "
आ नीले गगन तले प्यार हम करें
हिल मिल के प्यार का इक़रार हम करें
आ नीले ...
ये शाम की बेला ये मधुर मस्त नज़ारे
बैठे रहें हम तुम यूँहीं बाहों के सहारे
वो दिन ना आए इन्तज़ार हम करें
आ नीले गगन ...
दो जां हैं हम ऐसे मिले एक ही हो जाएं
ढूँढा करे दुनिया हमें हम प्यार में खो जाएं
बेचैन बहारों को गुलज़ार हम करें
आ नीले गगन तले ...
तू माँग का सिन्दूर तू आँखों का है काजल
ले बांध ले दामन के सलारों से ये आँचल
सामने बैठे रहो श्रृंगार हम करें
आ नीले गगन तले ...
चित्रपट: बादशाह(1954)
संगीतकार : शंकर - जयकिशन
गीतकार: हसरत जयपुरी
गायक : हेमंत कुमार और लता मंगेशकर
राग: भीमपलासी
प्रस्तुतकर्ता: डॉ.भैरवसिंह राओल