बात ही कुछ और होता 🖤❤️
हम ये नही कहते तेरे बिना अब मैं जी नही पाऊंगा लेकिन तुम साथ होते तो बात ही कुछ और होता।
हम जिंदगी से कुछ पल निकल लिया करते थे। तेरे साथ जीने का सपने बुन्ने के लिए अगर वो सपने पूरे होते तो बात ही कुछ और होता।
हा रह गए वो सारे सपने अधूरे जो देखा था मैंने तेरे साथ अगर वो सपने पूरे हो जाते तो बात ही कुछ और होता।
मुझे पता है कोई ना कोई मिल जायेगी मुझे भी लेकिन वो हसी वो मुस्कान वो मीठी बाते वो मिल जाती तो बात ही कुछ और होता।
अगर हमारी ईश्क की कहानी पूरी हो जाती तो बात ही कुछ और होता।