“तेरा मुझसे है पहले का नाता कोई
यू ही नहीं दिल लुभाता कोई
तेरा मुझसे है पहले का नाता कोई
यूॅ ही नहीं दिल लुभाता कोई
जाने तू या जाने ना
माने तू या माने ना
देखो अभी खोना नहींं
कभी जुदा होना नहीं
देखो अभी खोना नहींं
कभी जुदा होना नहीं
अब के यूॅ ही मिले रहेंगे दोनों
वादा रहा ये इस शाम का
जाने तू या जाने ना
माने तू या माने ना
तेरा मुझसे है पहले का नाता कोई
यूॅ ही नहीं दिल लुभाता कोई
तेरा मुझसे है पहले का नाता कोई
यूॅ ही नहीं दिल लुभाता कोई
वादे गये बातें गयीं
जागी जागी रातें गयीं
चाहा जिसे मिला नहीं
तो भी हमें गिला नहीं
अपना है क्या जिये मरें चाहे कुछ हो
तुझको तो जीना रास आ गया
जाने तू या जाने ना”
🙏🏻