गुरुर्ब्रह्मा गुरुर्विष्णुः गुरुर्देवो महेश्वरः।
गुरुः साक्षात् परब्रह्म तस्मै श्री गुरवे नमः॥
🙏🌹🙏
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामना🌺🕊️ गुरु तुम्हे लोहे से चमकता सोना बना देते है गुरु तुम्हारे भीतर छिपे अहंकार को धीरे धीरे साफ कर निर्मल मन कर देता है वो बहुत बारीकी काम है सिर्फ एक माँ और एक वो जानते है बच्चे को कोनसी खुराक कब देनी है कभी शब्दो से तो कभी वर्तन से जो भी हमे ईश्वर के नजदीक ले जाये ये संसार के माया रूपी बंधनो को काट कर ऊपर ऊंचाई की ओर तुम्हे जीवन मार्ग प्रसस्थ करे वो सब गुरु ही है फिर वो पांच साल का बच्चा ही क्यो न हो ॐ🙏🚩
जय गुरुदेव🌺