तुमने रोका नहीं,
मै रुक जाती
बात कह जाती,
दिल की
पास आना सकी,
तुझको छूना सकी
बात दिल में रही,
दिल की
क्या मिलेंगी नजर फिर किसी मोड़ पर
या रह जाएगी ये दूरियां उम्रभर
किस्मत का लिखा,
किसको है पता
कब किसके चली,
दिल की
भुल जाना नहीं तुमको रब की कसम
सौ खुशियों से मीठी यादों की चुभन
अरमा ये कहे
तू पास रहे
दुनया में मेरी
दिल की