एक आदमी की दुनिया मे वो सोचता है, अगर तुम उसे प्यार करती हों तो तुम उसे छोड़ कर कभी नहीं जाओगी,
और एक औरत की दुनिया में वो सोचती है, तुम अगर प्यार करते हो तो तुम उसे ढूंढने एकबार फिर आजाओगे,मगर आखिर में बात ये हुई, तुमने उसे रुकने के लिए नही कहा,
और उसने भी पीछे पलट के नही देखा।
बस इन्ही छोटी छोटी बातों मे जिंदगी की गुत्थियां अनसुलझी रह जाती हैं।
-Jina