#hindi poetry
जब कोई आपकी
मुस्कुराहट बरकरार रखने के लिए दुआ मांगे
आपके साए की भी हिफाजत होये
इस फ़िकर मे पिघला जाए
उछलती हुई चेनाब से
तेरे रस भरे होठों के लिए
शरबती एहसास की बूंदे लाए
रेगिस्तान की सुनहरी रेत छानकर
तेरे लिए शीश महल बनाएं
तेरे हर ख्वाब को पूरा कर
अपनी सांसों से ज्यादा तुझको चाहे
तुझे खुदा मान तुझे ही पूजे
इससे ज्यादा इस जिंदगी में
अब और क्या चाहें.....