वो लोग आग लगाने आए थे मेरी जिंदगी में ।
पर खुद सूखे घास के ढेर पर गिरे हुए थे ।
अरे जरा सोच समझकर दांवपेच खेला करो .... बिंदु
क्योंकि मैंने सुना है कि जिनके घर शीशे के हो
वह दूसरों के घर पर पत्थर नहीं फेंका करते
और शायद यही गलती वह कमबख्त कर बैठे।
०४:०५ AM
२९/०५/२२
-Bindu _Anurag