प्यार रह गया...✍✍✍
एक अरसा हाथ छूटने के बाद, कुछ बचा तो नही
दिल के एक कोने में ज़िंदा तेरा वो प्यार रह गया
तेरी राह अलग होने के बाद हुआ सब रुखसत
बस एक मुजमे तेरी एक बात का एतबार रह गया
हाथो को फैलाया तेरी ओर के तेरा हाथ मिले
मगर हुआ ये मेरा हाथ खाली हर बार रह गया
एक ख्वाब आंखों की दीवारों में कैद है
एक ख्याल तेरा मेरी आँखों के उस पार रह गया
शिकायते दरकिनार करो अल्फ़ाज़ राह नई है
जो खत्म हुआ सफर राहो पे तेरा निशान रह गया
-PUNIT SONANI 'ALFAAZ'