प्यार का अंजाम चाहे कुछ भी हो...
ये पल तो ऐसे पल है जिनसे कोई दूर नही हो सकता
या शायद कोई दूर होना भी नही चाहता...
और अंजाम का तो कभी पता नही होता...
हम आज ख़ुश है
कल क्या हो किसने देखा है...
अब कल के डर से अपना आज ख़राब करना तो ग़लत ही है...
और अगर आज वक़्त बुरा है
तो क्या पता कल बेहतर हो...
किसी को देख कर चेहरे पर मुस्कुराहट आ रही है...
तो बस
इश्क़ कीजिए
और मुस्कुराते रहिए...
-स्मृति