प्यार के दो पल ..........
ही दिल में एक अनोखा रोमांच - सा भर जाते हैं
इस रफ़्तारी ज़िंदगी में थोड़ा - सा सुकून दे जाते हैं
चाँद - तारे तोड़ लाना तो बस ख़याली पुलाव होते हैं
जीवनसंगिनी संग हाथ बँटाने से ही ख़्वाब पूरे होते हैं
कहते हैं पति - पत्नी एक गाड़ी के दो पहिये होते हैं
दोनों मिलकर साथ चले तो ही सफ़र पूरा कर पाते हैं ।