वो मां ही होती है,
जो मुझे दुनिया की हर बला से बचाती है,
वह मां ही होती है,
जो मेरे लिए सारी रात जगती है,
वह मां ही होती है,
जो मेरी खुशी के लिए दिन रात दूवाएं करती है,
वह मां ही होती है,
जो मेरे लिए ही जीती है मरती है,
भोमा ही होती है केवल ही केवल,
मेरे सुख की चिंता करती है,
वह मां ही होती है,
जो मेरे लिए अपना सारा जीवन,
दुख में काटने के लिए तैयार रहती है,
वह एक मां ही होती है,
जिसके लिए अपने बच्चे का सुख सबसे ऊपर होता है,
वह मां ही होती है,
जिसका स्थान भगवान से भी ऊपर होता है।
मेरी मां ही मेरा सबकुछ है।
✍️...© drdhbhatt...
मातृदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं 💐💐💐🙏🙏🙏