आज फिर उसने कह दिया मुझसे
मै तुम्हारा हूँ ही नही।
उसे ये तक मालूम नही उसके बिन ये जिन्दगी वीरान सी लगती है।।
जीवन की हर सांसे सिर्फ एहसान सी लगती है।
उसके बिन जीवन का हर पल ठहर सा जाता है।।
ये सांसे तेरे बिन बेईमानी सी लगती है।
तेरे बिन नही रहना है मुझे
तुझ बिन मौत को चुनना आसान सा लगता है।।
आज फिर उसने कह दिया मुझसे.....
आज फिर उसने कह दिया मुझसे....
मीरा सिंह
-Meera Singh