यदि पैर की हड्डी टूटने पर आप स्त्री रोग विशेषज्ञ के पास जाएँगे तो वह केवल प्राथमिक उपचार तो कर देगा पर टूटी हुई हड्डी नहीं जोड़ सकता । इसका गहनता से उपचार हड्डियों का डॉक्टर ही कर सकता है ।
बस वैसा ही कुछ मेरे साथ घटित हो रहा है । मैं अपने विषय की विशेषज्ञा तो नहीं हूँ पर अच्छे से जानती - समझती हूँ । इसके विपरीत दूसरे विषय में केवल प्राथमिक उपचार ही कर पा रही हूँ ।