वादा किया है तुम्हें पसंदीदा वो चीज़ का समय आने से पूरा कर दूंगा!
आज किया आज ही कर दो वो ज़िद ना करो!
प्यार जिंदा रखने के लिए यह जरुरी समझता हुँ,इंतज़ार तो थोड़ा थोड़ा किया करो ll
हो सका इतना कर दिया है,बाक़ी के लिए वक़्त दो प्रिया मुझे सब्र थोड़ा बहोत रक्खा करो ll
मेरी खुशियाँ तुम्हें खुश सदा रखने में है,इनके लिए मुझे मजबूर ना किया करो ll
- वात्सल्य