ज़िंदगी एक मंच है जहाँ
जहाँ ईश्वर ने सबको अपना किरदार निभाने का अवसर प्रदान किया है । अब ये पूर्णतया आप पर निर्भर करता है कि आप अपने किरदार को कितनी तन्मयता और सशक्तता से प्रस्तुत करते हैं । कभी बड़े किरदार भी प्रभावित करने में असफल रहते हैं और कभी एक छोटा - सा किरदार भी अमिट छाप छोड़ जाता है ।