हनुमान जी का प्रकोत्सव दिवस
मंगल को जो जन्में हैं,
मंगल ही सब करते हैं।
राम नाम का जाप वो,
हर दम ही तो जपते हैं।।
अंजली माँ के लाला हैं जो,
और केसरी के वो है दुलारे।
शिव के अंश भी हनुमान जी,
वायुदेव के भी प्राणों के प्यारे।।
माता सिया की बात सुनकर,
अपने पूरे अंग सिंदूर लगायें।
पूरे बदन सिंदूर से नहाकर,
अपने प्रभु की आयु बढ़ायें।।
बल,बुद्धि के स्वामी हैं जो,
रामभक्त हनुमान जी।
सबके संकट क्षण में हर लेते,
संकट मोचन वीर हनुमान जी।।
जो भी पढ़े नित्य हनुमान चालीसा,
उस पर कृपा महावीर जी की होती।
भूत, पिशाच निकट नहीं आते,
रक्षक बन जब साथ हनुमान जी होते।।
हनुमान जन्मोत्सव पर सभी को हार्दिक शुभकामनाएं🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼
किरन झा
-किरन झा मिश्री