तेरे प्यार से तो इस राह की गुमनामी अच्छी है।
शिकायत बहुत है मुझे तुझसे पर तुझे कुछ कहने से ये खामोशी ही अच्छी है।।
दर्द बहुत दिए है तुमने मुझे
पर नाराजगी से इन आंखो की नमी ही अच्छी है।
दो पल की हंसी देकर इन आंखो मे आंसू देना
इससे तो ये मौत ही अच्छी है।।
मीरा सिंह
-Meera Singh