राधा राधा जपते श्रीधर
रुकमणी के हो गए स्वामी...... Bindu Anurag
राधा राधा जपते जपते
मीरा के बन गए गिरधर...
राधा राधा जपते जपते
सुदामा के बन गए पक्के दोस्त
और पांचाली के सखा.....
राधा राधा जपते जपते....
राधा पूछे श्री कृष्ण से
मुझे क्या मिला तुमसे प्रेम करके
सबको कुछ ना कुछ दे दिया तुमने
मेरा ना रहा कुछ केवल तुम ही रहे मेरे कृष्णा
कृष्णा बोले राधा से
जग सारा मुझे तुझसे पहचाने गा सिर्फ "राधाकृष्ण" से....
🙏 जय श्री कृष्णा 🙏
-Bindu _Anurag