Hindi Quote in Funny by મહેશ ઠાકર

Funny quotes are very popular on BitesApp with millions of authors writing small inspirational quotes in Hindi daily and inspiring the readers, you can start writing today and fulfill your life of becoming the quotes writer or poem writer.

स्टेटबैंक की कहानी 😘
ज़रूरी नहीं कि
पापों के प्रायश्चित के लिए दान पुण्य ही किया जाए।
स्टेट बैंक में खाता
खुलवा कर भी
प्रायश्चित किया जा सकता है..
छोटा मोटा पाप हो, तो
बैलेंस पता करने चले जाएँ।
चार काउन्टर पर धक्के खाने के बात पता चलता है, कि
बैलेंस गुप्ता मैडम बताएगी।
गुप्ता मैडम का काउन्टर कौन सा है,
ये पता करने के लिए
फिर किसी काउन्टर पर जाना पड़ता है।
लेवल वन कम्प्लीट हुआ। यानी गुप्ता मैडम का
काउन्टर पता चल गया है। लेकिन थोड़ा वेट करना पड़ेगा, क्योंकि
मैडम अभी सीट पर नहीं है।
आधे घंटे बाद चश्मा लगाए,
पल्लू संभालती हुई,
युनिनोर की 2G स्पीड से चलती हुई गुप्ता मैडम
सीट पर
विराजमान हो जाती है।
आप मैडम को
खाता नंबर देकर बैलेंस पूछते है।
मैडम
पहले तो
आपको इस तरह घूरती है,
जैसे
आपने उसकी
बेटी का हाथ मांग लिया है। आप भी
अपना थोबड़ा ऐसे
बना लेते है
जैसे सुनामी में आपका सब कुछ उजड़ गया है,
और आज की तारीख में
आपसे बड़ा
लाचार दुखी कोई नहीं है।
गुप्ता मैडम को
आपके
थोबड़े पर तरस आ जाता है, और
बैलेंस बताने जैसा भारी काम करने का मन बना लेती है। लेकिन
इतना भारी काम, अकेली अबला कैसे कर सकती है?
तो मैडम सहायता के लिए आवाज लगाती है~
"मिश्रा जीsss, ये बैलेंस कैसे पता करते है?"
मिश्राजी,
अबला की
करुण पुकार सुनकर
अपने
ज्ञान का
ख़ज़ाना खोल देते है।
पहले तो खाते के अंदर जाकर क्लोजिंग बैलेंस पर क्लिक
करने पर बैलेंस आ जाता था। लेकिन अभी सिस्टम
चैंज हो गया है। अभी आप
f5 दबाएँ,
और इंटर मार दे, तो
बैलेंस दिखा देगा.."
गुप्ता मैडम
चश्मा ठीक करती है,
तीन बार मॉनिटर की तरफ और तीन बार की-बोर्ड की तरफ़
नजर मारती है।
फिर उंगलियाँ की-बोर्ड पर
ऐसे फिराती है, जैसे कोई तीसरी क्लास का लड़का वर्ल्ड मैप में सबसे छोटा देश मस्कट ढूंढ रहा हो.
मैडम फिर मिश्रा जी को
मदद के लिए पुकारती है~
"मिश्रा जी,
ये f5 किधर है..??"
शायद मैडम की उम्र पचास से ऊपर होने के कारण.
मिश्रा जी
पास आकर मदद करने की ज़हमत नहीं उठाते।
इसलिए
वहीँ बैठे बैठे
जोर से बोलते है~
की बोर्ड में
सबसे ऊपर देखिये मैडम.."
"लेकिन सबसे ऊपर तो
सिर्फ़ तीन बत्तियां जल रही है.."
"हां उन बत्तियों के नीचे है।
लम्बी लाइन है
f1 से लेकर f12 तक.."
फ़ायनली,
मैडम को f5 मिल जाता है। मैडम झट से बटन दबा देती है। मॉनिटर पर आधे घंटे तक
रेतघड़ी, (कुछ लोग उसे डमरू कहते हैं)
बनी रहती है।
अंत में
एक मैसेज आता है~
"Session expired. Please check your connection.."
मैडम अपने हथियार डाल देती है।
एक नजर, आपके
ग़रीबी-लाचारी से पुते चेहरे पर
डालती है और कहती है~
"सॉरी, सर्वर में प्रोब्लम है.."
कहने का टोन
ठीक वैसा ही
होता है, जैसे
पुरानी फिल्मों में डॉक्टर ओपरेशन थियेटर से बाहर आ कर
कहता था~
"सॉरी, हमने बहुत कोशिश की
पर ठाकुर साहब को
नहीं बचा पाए..."
🤪👍
(इस सत्यकथा का परम आनन्द, केवल भुक्तभोगी ही उठा पाएंगे.)

-મહેશ ઠાકર

Hindi Funny by મહેશ ઠાકર : 111796371
New bites

The best sellers write on Matrubharti, do you?

Start Writing Now