क्या? मेरा #किसान होना खलता है,तुम्हे! क्या तुम हकीकत जानना चाहते हो ?
मै सपनो को यथार्थ मे जीता हूँ, #रास्ते घर से #खेत तक जाने वाले,
इन पर चलने की आदत है मुझे, नही भाता #ताजमहल का आकर्षण मुझे,
मेरे लिए #चिड़िया का #घोंसला सुन्दर है। अधुनिक सुखो से ज्यादा,
भाता है, #खेतो पर काम करना मुझे, घनी रात के सन्नाटे मे #झींगुर का गुनगुनाना..
सफर जारी है,आज भी वैसे ही, खोजना कभी मुझे,
मिलूंगा #पेड़ के सहारे सर रखकर सुस्ताते, किसी #खेत पर आना कभी।।