इस सवाल के इर्दगिर्द है बेस्टसेलर।
सादिक भी हिंदी उपन्यास से इंटरनेशनल बेस्टसेलर बनना चाहता है लेकिन यहाँ आईना के अलावा माया बैनर्जी है जो सबसे पुरानी राजनीतिक पार्टी की सर्वोसर्वा है और विपक्ष में है ममता देवी, वो लीडर जिसके पीछे जनादेश है और इसी बहाने सत्ता में बदलाव होना है। सादिक ने इन्हीं दोनों को ध्यान में रखकर अपना दूसरा उपन्यास लिखा। न्यू हिंदी युग पब्लिशर से उसकी पहली किताब आयी थी लेकिन इस बार दूसरे पब्लिशर, शैलेष के पब्लिशिंग हाउस से उसकी किताब आनी है।
क्या सादिक बनेगा बेस्टसेलर या कोई और खेल होगा? पढ़िये, बेस्टसेलर!
लिंक: https://amzn.to/3tMmbxr