एक पागल सा दोस्त है मेरा
जो मुझसे कम बातें करता है
मगर फिर भी मेरी फिक्र ज्यादा करता है
कभी लगता है वह मुझसे रूठ गया है
तो कभी लगता है वह बेइंतहा मुझसे चाहत रखता है
कभी लगता है ,है वह सिरफिरा Bindu Anurag
तो कभी लगता है बहुत अपना सा
कभी लगता है सच में वह पागल है मुझ जैसा....
एक पागल सा दोस्त है मेरा
मुझे और कुछ नहीं चाहिए रब से
मगर ये पागलसा मेरा दोस्त रहे सदा साथ मेरे
07:12 AM 29/12/21
(મારી ચિંતા કરતા અને હંમેશા મને Sapport કરનારા મારા મિત્ર ને સમર્પિત,જય દ્વારકાધીશ 🙏🏻
-Bindu _Anurag