इस खामोश रात मे
कुछ यूँ मोड आता
चारो तरफ फैली हो चाँदनी।
उनकी जुबा पर
मेरा नाम आता।।
काश वो भी मेरे लिए बेकरार होता
मेरे इंतजार मे उसका भी बुरा हाल होता।
ऐ काश उसे भी मुझसे प्यार होता
तब वो इन निगाहो का पहरेदार होता। ।
उसके आने से ये जीवन भी खुशियो का हार होता
ऐ काश उसे भी मुझसे ।।
मीरा सिंह
-Meera Singh