इन हसी वादियो मे
एक ख्वाब हो तुम
सर्दी की धूप
गर्मी की घनी छाव हो तुम।
कभी महकती सुबह
कभी शाम हो तुम। ।
जो मन को भीगो दे
वो रिमझिम फुहार हो तुम ।
इन आंखो का सपना
मेरे दिल का जज्बात हो तुम। ।
मेरी धरती मेरे आसमान हो तुम ।
मेरे जीवन का आधार हो तुम
मेरे लिए पापा सबसे खास हो तुम। ।
मीरा सिंह
-Meera Singh