शिर्षक
हमसफ़र
ऐ मेरे हमसफ़र
मै तेरी तलाश मे हूँ
तू भी मुझे समझे
मै इस जज्बात मे हूँ।
पूरे दिन की थकावट के बाद
वो तेरे साथ दो सुकून के पल
मै उस ख्वाब मे हूँ ।
तुझसे कोई जुफजु नही मेरी
मीरा -कृष्ण के पवित्र प्रेम की आस मे हूँ। ।
ऐ मेरे हमसफ़र
मै तेरे जज्बात मे हूँ।
हाँ मै ही तेरे
दिन और रात मे हूँ। ।
मीरा सिंह
-Meera Singh