सुर साम्राज्ञी भारत रत्न लता मंगेशकर जी को अश्रुपूरित श्रद्धांजलि।
तिरंगा ओढ़ कर चल दीं वह किसी और ठिकाने,
याद आते रहेंगे सदियों तक उनके गाए हुए गाने,
ढोलक, वीणा, तबला और हारमोनियम सब रुक गए,
बीत गए वह ज़माने, सूने हो गए संगीत के ठिकाने ।।
रत्ना पांडे, वडोदरा (गुजरात)