🦢बसन्त पँचमी प्रार्थना🦢
वन्दना करो
सरस्वती माँ की
करेगी वो विद्या दान
बसंत पँचमी का दिन अपूर्व
जग में बन सकते है, महान
दिल में अगर है
सच्ची भक्ति
सही कहता बढ़ सकती
ज्ञान की शक्ति
दूर हो जायेगी
जीवन विरक्ति
बसंत का आगमन
सुन्दरता का मूल्याँकन
पवित्रता का आँकलन
जीवन मूल्यों का संचालन
सफलताओं का आगमन
उल्लासित अनुशासित आत्मा
प्रखर हो जायेगी विश्वात्मा
कहते विद्यार्थी के जीवन में
हँस वाहिनी की अनूठी भूमिका
जो वीणावादिनी को याद करे
उसका पवित्रता से आह्वान करे
भाग्य उनकी हथेलियों में
सत्यम शिवम सुन्दरम
स्वर्णिम रेखा निर्माण करे
"स्वागतम, माँ"
✍️कमल भंसाली