जीवन है तो कुछ आश कर ,
न मन को तू निराश कर , कुछ मुश्किले आयेंगी ही, हिम्मत तेरी खायेंगी ही , ठोकर उन्हे तू मारकर , रास्ता तू पारकर ,
होगा सफल तू जान ले , खुद को यदि पहचान ले , क्या मूल्य लेकर आया था , क्या मूल्य लेकर चल रहा उस मूल्य पर तू काम कर |
-Ruchi Dixit